झुंझुनूं-बुहाना : खांदवा से निहालोठ तक ₹35 करोड़ की लागत से बनने वाली नई सड़क का पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने किया शिलान्यास

झुंझुनूं-बुहाना : खांदवा से निहालोठ तक ₹35 करोड़ की लागत से बनने वाली नई सड़क का पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने किया शिलान्यास। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने आज खांदवा से निहालोठ तक ₹35 करोड़ लागत से बनने वाली नई सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मेघपुर पाथडोली के ग्रामीणों द्वारा विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सुनीता देवी ने की एवं विशिष्ट अतिथि बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिंहराज सिंघल, सूरजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विकास कुमार रहे। ग्रामीणों द्वारा पूर्व विधायक को फूल माला एवं साफा बनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महावीर प्रसाद यादव ने बताया कि काफी समय से इस सड़क को बनाने की मांग की जा रही थी जो कि जन-जन के चहेते पूर्व विधायक श्रवण कुमार के प्रयासों से संभव हो पाई है।
इस अवसर पर भैसावता सरपंच मानसिंह सहारण, आर.पी महिपाल चौधरी, प्रधानाचार्य चंद्रभान, प्रधानाचार्य सत्यपाल यादव, प्रधानाचार्य मित्रपाल, प्रधानाचार्य अजीत सिंह, पूर्व सरपंच रोहतास, सरपंच नीरज यादव,सरपंच सीताराम, सरपंच दुलाराम, अनूप यादव, गोवर्धन, डी पी सैनी सिंघाना, रविन्द्र  रॉकी, सुमेर सिंह राठी भोदन, बलवीर, महिपाल जाट, सरपंच बलबीर, पूर्व सरपंच महावीर गुप्ता, सरपंच रामकुमार, अर्जुन सिंह पीटीआई, बुधराम, यादराम आर्य, सुभराम ठेकेदार, बुधराम, अमर सिंह खंदवा, नीरज जांगिड़, ईश्वर शर्मा, सुरेश शर्मा, दीप चंद यादव, मनफूल यादव, रोहतास, सूबेदार कैलाश, रूडाराम, प्रेम सिंह, उदय भान, बाबूलाल, नत्थू सिंह, सीताराम, शेर सिंह, रामेश्वर पंच आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
19 Mar
63°F
20 Mar
41°F
21 Mar
51°F
22 Mar
53°F
23 Mar
48°F
24 Mar
54°F
25 Mar
45°F
19 Mar
63°F
20 Mar
41°F
21 Mar
51°F
22 Mar
53°F
23 Mar
48°F
24 Mar
54°F
25 Mar
45°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark