अलवर : बेटे ने पिता पर बरसाए लट्‌ठ, VIDEO:बहू-पोती ने गला दबाया, बुजुर्ग की जमकर की पिटाई

अलवर : अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ का 42 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जिसने देखा उसकी रूह कांप उठी। वीडियो मौजपुर गांव का है। गांव में सरे राह धोती कुर्ता पहने एक बुजुर्ग को एक महिला और युवती नोच रही हैं। उसका गला दबा रही हैं। वह उनसे छूटने की कोशिश करता है लेकिन सारी कोशिशें नाकाम।

महिला ने बुजुर्ग को पीछे से पकड़ रखा है। इस पकड़ा-धकड़ी में उसकी चुनरी भी जमीन पर घिसटने लगती है। लेकिन वह बुजुर्ग को छोड़ती नहीं। युवती भी पूरी मशक्कत कर बुजुर्ग को काबू करने के जतन कर रही है। बुजुर्ग की जान की प्यासी ये महिला और युवती कोई और बल्कि उसी की बहू और पोती हैं। मामला जमीन विवाद को लेकर है।

बुजुर्ग मिश्रालाल सैनी को पकड़े पोती। पीछे से बहू ने गला दबा रखा है। दूर गांव की महिलाएं और अन्य लोग यह सारा नजार देख रहे हैं लेकिन बचाने कोई नहीं आया।
बुजुर्ग मिश्रालाल सैनी को पकड़े पोती। पीछे से बहू ने गला दबा रखा है। दूर गांव की महिलाएं और अन्य लोग यह सारा नजार देख रहे हैं लेकिन बचाने कोई नहीं आया।

शख्स वीडियो बनाता रहा, बचाया नहीं
इस पूरे नजारे को एक किशोरी चंद कदम की दूरी पर देख रही है। लेकिन उसका बीच-बचाव का कोई मूड नहीं है। वह हाथ में लट्‌ठ लेकर नजारे का अवलोकन सा कर रही है। वीडियो बना रहा शख्स भी बुजुर्ग को बचाने की कोई कोशिश करता नजर नहीं आता। देखने पर लगता है कि यह गांव की कच्ची सड़क है। पीछे कुछ मकान और कुआं नजर आता है।

बहुत देर तक बहू-पोती और ससुर गुत्थम-गुत्था हैं। वीडियो में ससुर महिला से मुक्त होने की पुरजोर कोशिश करता नजर आता है लेकिन महिला जी-जान झोंक कर उस पर हमलावर है। इस दौरान वह बुजुर्ग के सिर को इस तरह बाजुओं में लपेट पर उस पर हावी हो जाती है कि बुजुर्ग अपने घुटनों पर आ जाता है। महिला ने बुजुर्ग को जमीन पर टिका दिया।

दौड़ता हुआ आया और लाठियां बरसाईं
आधे से ज्यादा वीडियो में महिला और बुजुर्ग की कशमकश नजर आती है। बुजुर्ग महिला को धकेलकर उठने की कोशिश ही करता है कि सीन में दौड़कर एक ब्लू शर्ट पहने व्यक्ति की एंट्री होती है। वह वहीं पड़ी एक लाठी उठाता है और बुजुर्ग के पीछे से उस पर बेरहमी से एक..दो..तीन…लगातार 8-9 लाठियां बरसाता है। इस दौरान वीडियो बना रहा शख्स उस व्यक्ति का हौसला बढ़ता है..देबा दे (लाठी मारने दो)। ब्लू शर्ट पहने यह तीसरा शख्स और कोई नहीं बल्कि बुजुर्ग का बेटा है।

सड़क पर गिरे बुजुर्ग पर लाठियां बरसाता बेटा। जानकारी के अनुसार पिता ने बेटे दौलतराम के नाम कृषि जमीन नहीं की तो वह बौखला गया। इसी कारण बेटे बहू और पोती ने मिलकर उसकी पिटाई कर डाली।
सड़क पर गिरे बुजुर्ग पर लाठियां बरसाता बेटा। जानकारी के अनुसार पिता ने बेटे दौलतराम के नाम कृषि जमीन नहीं की तो वह बौखला गया। इसी कारण बेटे बहू और पोती ने मिलकर उसकी पिटाई कर डाली।

रिश्तों को तार-तार करते इस वीडियो के बारे में जब हमने पता किया तो सामने आया कि मामला जमीन विवाद को लेकर था। घटना शनिवार दोपहर की है। लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि मौजपुर निवासी पीड़ित बुजुर्ग मिश्रालाल सैनी (64) के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा कमलेश, मंझला दौलतराम और छोटा जयराम।

जमीन नाम नहीं की तो पारा चढ़ा
जानकारी के मुताबिक मिश्रालाल ने अपने बड़े बेटे कमलेश और छोटे बेटे जयराम के नाम जमीन कर दी। लेकिन मंझले बेटे दौलतराम को जमीन में हिस्सा नहीं दिया। इसलिए दौलतराम और उसका परिवार पिता का दुश्मन बन गया। शनिवार को दौलतराम की पत्नी और बेटी ने मिश्रालाल के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान दौलतराम वहां पहुंचा तो उसका पारा चढ़ गया। उसने लाठी उठाकर पिता की जमकर पिटाई कर डाली।

बहू पूरी तरह बुजुर्ग पर हमलावर रही। बुजुर्ग बहू के चंगुल से मुक्त होने की कोशिशें करता रहा। पोती भी मां का साथ देती रही। एक किशोरी हाथ में लाठी लेकर सारा तमाशा देखती रही।
बहू पूरी तरह बुजुर्ग पर हमलावर रही। बुजुर्ग बहू के चंगुल से मुक्त होने की कोशिशें करता रहा। पोती भी मां का साथ देती रही। एक किशोरी हाथ में लाठी लेकर सारा तमाशा देखती रही।

दोनों भाइयों ने आरोपी को जमकर पीटा
हालांकि इसके बाद जब कमलेश और जयराम को घटना का पता चला तो उन्होंने मझले भाई दौलतराम की अच्छी-खासी धुनाई कर डाली और पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत कर दी। इस मारपीट में दौलतराम व उसकी पत्नी घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने रेफरल अस्पताल लक्ष्मणगढ़ में भर्ती कराया। दौलतराम ने भी दोनों भाइयों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है जिसमें सबसे छोटे बेटे जयराम को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है।

बुजुर्ग मिश्रीलाल से मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कर पीडि़त का मेडिकल करा दिया है। मारपीट करने वाले वाले दौलतराम सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। मिश्रीलाल सैनी के तीन लडक़े हैं। मिश्रीलाल ने जमीन दो लडक़ों के नाम कर दी है। तीसरे बेटे दौलत के नाम जमीन नहीं की है। इस बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है।
अवतार सिंह, एसएचओ, थाना लक्ष्मणगढ़

Web sitesi için Hava Tahmini widget