सीकर : जलसा सीरत उन नबी (स.) का ईदगाह चौक में हुआ शानदार आयोजन

सीकर :  सीकर जमीयत उलेमा ए हिंद की जानिब से माहे रबी उल अव्वल में चल रहे प्रोग्राम की कड़ी मे आज ईदगाह जामा मस्जिद चौक सीकर में शानदार जलसे का आयोजन किया गया जलसे में शहर के मदारिस के बच्चों ने हुजूर सल्लाहु आलैय वसल्लम की शान ए अक्दस में बेहतरीन नातीया कलाम पेश किया गया.जयपुर से तशरीफ लाए मौलाना महबूब आलम कासमी साहब ने हुजूर (स.) की जिन्दगी पर रोशनी डालते हुए कहा हुजूर पुरे आलम के लिए रहमतुल्लिल आलमीन बनाकर भेजे गए,उन्होंने कहा हुजूर की जिंदगी को हमे अपनाना चाहिए उनका कैसे रहन सहन था,कैसे इबादत करते थे आपकी बोल चाल क्या थी,उन्होंने कहा हुजूर की सिरत को खुद पढ़ना चाहिए अपने परिवार को बताना चाहिए जलसे में सीकर जमिअत के कारकुन मौलाना असद कासमी साहब ने जमिअत के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा जमिअत की कुर्बानियों को कोई भूला नही सकता,कई हजारों ने आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी,जमिअत हर मजलुमो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलती है,जलसे में कारी मुहम्मद इमरान साहब ने कुरान ए करीम पढ़कर जलसे की शुरुआत की,जलसे मे मदरसा सुलेमानिया के सदर हाजी मुनव्वर रजा,समाजसेवी शहाबुद्दीन गौड़,जामा मस्जिद के इमाम हाफिज मुहम्मद इब्राहिम साहब, मदरसा नीलगरान के मोहतमीम मौलाना मुहम्मद हुसैन साहब,मौलाना केसर साहब,फिरदोस मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुहम्मद मुबीन साहब,मौजूद थे,कार्यक्रम का संचालन हाफिज मुहम्मद शकील साहब ने किया,आखिर में दुआ जमिअत उलमा सीकर के सदर मौलाना युनुस कासमी साहब ने करवाई

Web sitesi için Hava Tahmini widget