हापुड़ जिले में कार्तिक मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण हाइवे पर ट्रैक्टरों की कतारें देखने को मिल रही हैं। गंगा किनारे तंबुओं की नगरी बस चुकी है और जाम की समस्या से बचाने के लिए पुलिस ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 16 नवंबर की रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। साथ ही विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को मेले में जाने के दौरान किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
डायवर्जन प्लान के अनुसार यातायात प्रबंधन…
दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात: डासना से ईस्टर्न पेरीफेरल रोड होते हुए सिकंदराबाद, बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई और चंदौसी के रास्ते जाएगा।
मेरठ से मुरादाबाद: मवाना रोड से होते हुए मीरापुर, बिजनौर, नगीना, धामपुर, कांठ, छजलैट के रास्ते मुरादाबाद पहुंचेगा।
मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात: मुरादाबाद से छजलैट, कांठ, बिजनौर होते हुए मेरठ की तरफ जाएगा।
गजरौला से दिल्ली: गजरौला से मंडी धनौरा, चांदपुर और बिजनौर के रास्ते मेरठ से होकर दिल्ली पहुंचेगा।
मेरठ से बुलंदशहर, संभल और रामपुर: मेरठ से किठौर, गुलावठी, नरौरा, बबराला, चंदौसी होकर यात्रा होगी।
ये है जिले के अंदर का डायवर्जन प्लान…
दिल्ली/पंजाब/हरियाणा से मुरादाबाद/बरेली जाने वाले वाहन: लालकुआं से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए चंदौसी के रास्ते मुरादाबाद पहुंचेंगे।
गाजियाबाद से मुरादाबाद: गाजियाबाद से होकर सोना पेट्रोल पंप, गुलावठी, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला और बहजोई के रास्ते जाएगा।
हापुड़ से मुरादाबाद और रामपुर: सोना पेट्रोल पंप के जरिए गुलावठी, बुलंदशहर होकर यात्रा पूरी होगी।