छत्तीसगढ़: एक्शन में सीएम विष्णु साय, बलौदा बाजार हिंसा मामले में DM और SP को किया संस्पेंड

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार हिंसा मामले में तत्कालीन कलेक्टर आईएएस अफसर कुमार लाल चौहान और एसपी अफसर सदानंद कुमार को सस्पेंड कर दिया है। अधिकारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप के बाद मुख्यमंत्री की ओर से ये कार्रवाई की गई है। इस बारे में सरकार ने गुरुवार रात 11.30 बजे ही आदेश जारी कर दिया था। घटना को लेकर मंगलवार को ही सरकार ने दोनों अधिकारियों को पद से हटाकर रायपुर बुला लिया। चौहान की जगह आईएएस दीपक सोनी को कलेक्टर बनाया था। वहीं कुमार की जगह अंबिकापुर एसपी विजय अग्रवाल को कमान दे दी गई थी।

 

 

 

आदेश में क्या कहा गया

दरअसल, गुरुवार को अवर सचिव अन्वेष धृतलहरे द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि सतनामी समाज के धार्मिक स्थल को पहुंचाई गई क्षति की घटना को लेकर मिली शिकायतों पर कलेक्टर ने उचित कार्यवाही नहीं की। इस वजह से चौहान के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाई विचाराधीन है। इसलिए राज्य शासन ने चौहान व कुमार को निलंबित करने का फैसला किया है। जैतखाम क्षतिग्रस्त होने के मामले की जांच के लिए सरकार ने एकल सदस्यीय जांच आयोग गठित किया है। सेवानृवित्त न्यायाधीश सीबी बाजपेयी छह बिंदुओं पर इस मामले की जांच करेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget