जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान वंशावली सरंक्षण अकादमी के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री रामसिंह राव शनिवार को झुंझुनू दौरे पर रहे।उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की और बताया कि संपूर्ण विश्व में केवल भारत में ही वंशावली लेखन का कार्य किया जाता है। राजस्थान सरकार वंशावली के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कटिबद्ध है उन्होंने बताया कि इस कला को जीवित रखने के लिए आमजन एवं वंश लेखक का जुड़ा रहना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि उनकी अकादमी युवाओं को वंश लेखन के लिए प्रशिक्षित करने का कार्य करेगी जिससे सैकड़ों वर्षो से चली आ रही वंश लेखन की परंपरा निरंतर जारी रहे। बहीयो के डिजिटलाइजेशन के जवाब पर उन्होंने कहा कि बहीयों का डिजिटलाइजेशन नहीं किया क्योंकि यह वंश लेखकों की अपनी कला एवं संपत्ति है। उन्होंने कहा कि वंश लेखकों का डाटा ऑनलाइन होगा जिससे लोग अपने वंश लेखक को जान पायेंगे और उससे संपर्क कर पाएंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा संचालित महंगाई राहत कैंपों से मिलने वाली योजनाओं के लाभ के बारे बताया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1 हजार करने का निर्णय भी आमजन के लिए बड़ी राहत लेकर आया है ।