झुंझुनूं : दुर्घटना बचाव हेतु लगाए रिफ्लेक्टर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूंमहावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनूं द्वारा गुड्डा मोड़ रेलवे फाटक के पास आज वाहनों को रोककर दुर्घटना बचाव हेतु रिफ्लेक्टर लगाए गए। उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र जोशी, सचिव विवेक शर्मा, संस्था संरक्षक डॉ एसएन शुक्ला, डॉ उम्मेद सिंह, नवाब अली, रफीक अहमद, डी के गौड़, शिवप्रसाद महर्षि, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Light
Dark