झुंझुनूं-सिंघाना : बनवास में क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ:उद्घाटन मैच में बनवास की टीम ने सांतडिया की टीम को हराया

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के बनवास में रविवार को क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहर सिंह पूनिया, विशिष्ट अतिथि दीपक पटवारी, संदीप गुर्जर डूमोली थे, जबकि अध्यक्षता प्रतियोगिता आयोजक समाजसेवी नवरंग डांगी ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हो रहे क्रिकेट महाकुंभ का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।

समाजसेवी नवरंग डांगी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने को लेकर विधानसभा क्षेत्र के तीनों ब्लाक सिंघाना, बुहाना व सूरजगढ़ में खेलकूद क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। इससे पहले तीनों ब्लॉक में वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है। दूसरे चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करने को लेकर आवश्यक तैयारियां करवाई जाएंगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहर सिंह पूनिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अनेक प्रकार की प्रतिभाएं छुपी हुई है, उनकी तलाश कर आगे लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण प्रतिभाएं आगे नहीं आ पाती हैं। ऐसे में संसाधनों को बढ़ावा देने को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सांतड़िया और बनवास के टीम में खेल बीच खेला गया।

बनवास की टीम ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 109 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सांतड़िया की टीम 40 रन पर ही ऑल आउट हो गई। प्रतियोगिता में 45 टीमें भाग ले रही हैं। इस दौरान विजेता और उपविजेता रहने वाली टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। किक्रेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला बुहाना में खेला जाएगा। इस मौके पर अशोक डैला, सोनू, ईश्वर धायल, डॉ. लीलाधर, नरेंद्र ढाका, जीतू सैनी, टिंकू, मनीष, धर्मेंद्र, मनजीत धायल, संजय, दीपक डूडी, दीपक धायल, राहुल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget