झुंझुनूं-खेतड़ी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लोक सेवा ज्ञान मंदिर खेतड़ी इकाई द्वारा संचालित योग केंद्र पर महिलाओं द्वारा योग, रंगोली प्रतियोगिता व खेलकूद किए गए तथा सभी महिलाओं को सम्मानित कर फूल मालाएं पहनाई व आपस में एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर महिला दिवस की बधाइयाँ दी।
इस अवसर उपस्थित महिलाओं को योग शिक्षिका ज्योति भारद्वाज ने शपथ ग्रहण करवाई कि हमें स्वस्थ तो रहना ही है साथ ही योग व आध्यात्म व सुसंस्कार के माध्यम से अपनी सोई हुई आंतरिक शक्तियों को जागृत करेंगी और राष्ट्रहित में योगदान करेंगी ।
इस अवसर पर विनोद देवी, शशि सैनी, सुशिला, मंजू, लक्ष्मी, सुनीता, शारदा, शालू, आशा, सरोज, संध्या, संतोष, अनुराधा, रोमा दीया, मीनाक्षी सहित दर्जनों महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित थी।