राजनीति : इन 20 दिग्गज नेताओं को नहीं मिल रहा मोदी सरकार 3.0 की कैबिनेट में जगह !

मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली का राजनीति बाजार चर्चाओं को लेकर गर्म है। क्योंकि जिन सांसदों के पास फोन पहुंचा है वे तो खुशी-खुशी शपथ ग्रहण समारोह में जाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन जिन दिग्गज सांसदों के पास फोन नहीं पहुंचा है, उन्हें लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में बीजेपी के 20 दिग्गजों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें मोदी सरकार 2.0 में बेहद अहम जिम्मेदारियां मिली थीं, लेकिन इस बार उनका नाम लिस्ट से पूरी तरह से गायब है। हालांकि, इनमें से कई ऐसे नाम भी हैं, जो चुनाव नहीं जीत सके हैं…

 

लिस्ट में शामिल ये है 20 नेता

 

1. अजय भट्ट

2. साध्वी निरंजन ज्योति

3. मीनाक्षी लेखी

4. राजकुमार रंजन सिंह

5. जनरल वीके सिंह

6. आरके सिंह

7. अर्जुन मुंडा

8. स्मृति ईरानी

9. अनुराग ठाकुर

10. राजीव चंद्रशेखर

11. निशीथ प्रमाणिक

12. अजय मिश्रा टेनी

13. सुभाष सरकार

14. जॉन बारला

15. भारती पंवार

16. अश्विनी चौबे

17. रावसाहेब दानवे

18. कपिल पाटिल

19. नारायण राणे

20. भगवत कराड

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget