नोएडा : एसी के आउट डोर यूनिट में शॉट सर्किट होने से केपटाउन सोसाइटी के फ्लैट में लगी आग

नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केप टाउन सोसाइटी के फ्लैट में आग लगने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आग एसी के आउट डोर में शॉट सर्किट की वजह से लगी है। अच्छी बात ये रही कि आग कमरे के अंदर तक नहीं पहुंची। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। आग से बालकनी में रखा सामान जल गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने लगभग 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

दरअसल, सुपर टेक केप टाउन सोसाइटी के सीसी-2 टावर के 1104 फ्लैट में अनीता किराए पर रहती है। उन्होंने अपने यहां ऐसी लगवा रखा है। एसी का आउट डोर यूनिट घर की बालकनी में रखा है। 9 बजे के लगभग आउट डोर यूनिट में शॉट सर्किट हुआ जिसके बाद उसमें आग लग गई। आग तेजी फैली और ऊपर के फ्लोर तक पहुंचने लगी। लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। इस दौरान आसपास और ऊपर व नीचे के फ्लैट से लोग बाहर आ गए। सप्लाई को बंद किया गया। इसके बाद आग को बुझाया । इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget