Modi Cabinet Ministers List: राजनाथ, गडकरी, जयंत… मोदी मंत्रिमंडल में कौन-कौन हो रहा शामिल ? जानें किन मंत्रियों के पास आने लगे फोन

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लेंगे। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया है। साथ ही वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। इस बीच एनडीए के कई सांसदों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन गया है।

 

ये नेता बनाए जाएंगे मंत्री

 

शिव सेना (शिंदे) से प्रताप राव जाधव को मंत्री बनाया जाएगा। उनके पास फोन पहुंचा है।

 

बीजेपी नेता पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य को भी कॉल गया है।

 

एचडी कुमारस्वामी को चाय पर बुलाया गया।

 

जम्मू कश्मीर के उधमपुर सीट से बीजेपी सांसद जितेंद्र सिंह के पास फोन पहुंचा।

 

सर्वानंद सोनोवाल को फोन पहुंच गया है।

 

बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी को भी फोन पहुंच गया है।

 

चिराग पासवान को भी कॉल पहुंची।

 

बीजेपी नेता अर्जुन मेघवाल को फोन किया गया है।

 

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को भी फोन किया गया है।

 

TDP के नेता जय गाला ट्वीट करते हुए बताया कि टीडीपी कोटे से दो सांसद मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। राम मोहन नायडू कैबिनेट मंत्री बनाए जाएंगे, जबकि चंद्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री बनेंगे।

 

वहीं, जीतन राम मांझी को मोदी कैबिनेट मंत्रिमंडल में जगह मिलना तय माना जा रहा है। उनकी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है।

 

शपथ के लिए रामनाथ ठाकुर को फोन किया गया है।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget