झुंझुनूं-खेतड़ी : दहेज के लिए महिला की हत्या का मामला:एक साल से फरार आरोपी पति को पुलिस ने दबिश देकर दबोचा

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने दहेज के लिए महिला की हत्या के मामले में मंगलवार शाम को आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर परिजनों की ओर से एक साल पहले दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज करवाया था।

डीएसपी सतीश वर्मा ने बताया कि पटकापुर थाना लक्ष्मणगढ़ निवासी महिला ने जून 2023 में थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी ज्योति कंवर की शादी 25 फरवरी 2020 को खेतड़ी उपखंड के बसई निवासी शक्ति सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

इस बाद 25 जून 2022 को सूचना मिली कि ज्योति कंवर ने सुसाइड कर ली। जिस पर मृतका की मां संजू देवी की ओर से थाने दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसकी बेटी की हत्या कर देने का मामला दर्ज करवाया गया था। थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तथा परिजनों के घटना की जानकारी जुटाई गई।

डीएसपी सतीश वर्मा ने बताया कि मृतका का पति शक्ति सिंह पश्चिम बंगाल में एक कैंटीन में का करता था तथा मृतका अपने परिवार के साथ घर पर रहती थी। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार करने को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया।

पुलिस की टीम लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी कि पुलिस को सूचना मिली कि दहेज हत्या में नामजद आरोपी शक्ति सिंह अपने गांव आया हुआ है। पुलिस की गठित टीम ने उसके गांव में दबिश देकर शक्ति सिंह को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

10°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark