झुंझुनूं : राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने साइकिल यात्रा लेकर झुंझुनू पहुंचे लालचंद का किया स्वागत

झुंझुनूं : राजस्थान की मायड़ भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलवाने की मांग को लेकर साइकिल यात्रा पर निकले लालचंद जाखड़ के रविवार को झुंझुनू पहुंचने पर भाजपा नेता कमलकांत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। राजस्थानी मायड़ भाषा को संवैधानिक मान्यता प्राप्त करवाने की मांग को लेकर 29 जून को रीडी श्रीडूंगरगढ़ से साइकिल पर सवार होकर राजस्थान की यात्रा पर निकले लालचंद जाखड़ ने 27 सौ किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर ली।

जाखड़ अगले एक माह में राजस्थान में कुल 5 हजार किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर अपने गंतव्य स्थान तक वापस पहुंचेंगे। लालचंद जाखड़ का कहना है कि जब गुजरात में गुजराती, महाराष्ट्र में मराठी, पंजाब में पंजाबी तथा अन्य प्रदेशों में उनकी मातृभाषा को संवैधानिक मान्यता प्राप्त है तो फिर राजस्थान में राजस्थानी भाषा को भी संवैधानिक मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।

इसी मांग को लेकर वे राजस्थानभर की साइकिल यात्रा पर निकले हुए है। लालचंद जाखड़ इसको लेकर गांव गांव, ढाणी ढाणी जाकर राजस्थान भाषा को मान्यता प्राप्त हेतु समर्थन मांग रहे हैं। लालचंद जाखड़ का झुंझुनू पहुंचने पर स्थानीय स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर भाजपा नेता कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में माला, शाल व दुपट्टा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक मनोज कुंडलवाल, भाजपा नगर महामंत्री रवि लांबा, नगर उपाध्यक्ष जगदीश गोस्वामी, श्रवण कुमार, सुमेर सिंह शेखावत, भागीरथ मल शर्मा, रविंद्र सिंह चौहान सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget