झुंझुनूं : गरीब के घर अनाज का संकट:मायूस होकर लौट रहे, 6 दिनों से ताले लटके, हड़ताल का असर, नहीं बंट रहा गेंहू

झुंझुनूं : राशन डीलरों की हड़ताल से 6 दिन से गेहूं का वितरण अटका हुआ है। इससे गरीबी रेखा से जुडे लोगों के सामने अनाज का सकंट खड़ा हो गया है। खाद्य सुरक्षा योजना से जुडे लोग रोज राशन की दुकानों के चक्कर लगा रहे है, लेकिन मायूस होकर वापस लौट रहे है। जिले में छह माह का कमीशन सहित आठ सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर राशन डीलर 1 अगस्त से हड़ताल पर हैं।

राशन डीलरों ने गोदामों से अगस्त का राशन तो उठा लिया, लेकिन राशन का वितरण नही कर रहे है। पहली तारीख से राशन वितरण शुरू हो जाता है। मगर दुकानें बंद होने से खाली हाथ लौट रहे है।

सरकार को चेतावनी दी थी

राशन डीलरों ने हड़ताल से पहले सरकार को चेतावनी दी थी कि उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया गया तो वे एक अगस्त से उचित मूल्य दुकानदारों के आर्थिक सुधार के लिए कार्य बहिष्कार कर देंगे। इस दौरान सरकार ने कोई वार्ता करना भी जरूरी नही समझा। ऐसे में सरकार और राशन डीलर की लड़ाई में गरीब आदमी परेशान हो रहा है। उनके घर अनाज का संकट खड़ा हो गया। जिले में लाखों लोग प्रभावित हो रहे है।

अन्नपूर्णा फूट पैकेट प्रभावित होंगे

सरकार 15 अगस्त से प्रदेशभर में अन्नपूर्णा फूट पैकेट का वितरण करने जा रही है। ये पैकेट राशन के डीलरों के माध्यम से ही वितरित किए जाने है। लेकिन राशन डीलरों ने इसका विरोध कर दिया है। जिसके चलते सरकार की यह योजना प्रभावित होगी।

इन मांगों को लेकर हड़ताल

  • मिनियम इनकम गारंटी 20 हजार या 200 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन वृद्धि,
  • एक प्रतिशत छीजत कटौती,
  • अन्नपूर्णा फूड पैकेट का कमीशन 30 रुपए प्रति बैंग,
  • छ माह का कमीशन समय पर दिए जाने,
  • बायोमेट्रिक सत्यापन गेहूं के साथ एक ही बार में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण,
  • प्राधिकार पत्र संशोधन के आदेश,
  • नोटिफिकेशन जारी करने,
  • अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों में शिथिलता देकर अनुकंपा नियुक्ति जारी करवाने
  • झुंझुनूं जिले में कुल राशन डीलरों की दुकान – 729
  • खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवार – 316442
  • इतने लोगां को मिलता है राशन – 1330357
Web sitesi için Hava Tahmini widget