झुंझुनूं-बुहाना(पचेरी कलां) : पचेरी कलां पुलिस ने शनिवार देर शाम को जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है जो पिछले एक साल से फरार चल रहा था।
थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि 25 अगस्त 2022 को पथाना निवासी देशराज गुर्जर ने रिपोर्ट दी कि शाम करीब पांच बजे उसका लड़का धन्ना गुर्जर गांव में बने दादा बलदेवदास के मंदिर में जा रहा था। इसी दौरान पप्पू गुर्जर, अनिल गुर्जर व पांच- छह अन्य पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए और आते ही उन्होंने उसके बेटे पर पिकअप गाड़ी से टक्कर मार कर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इस दौरान आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और पिस्टल लहराते हुए गांव की तरफ फरार हो गए थे।
घटना में गंभीर रूप से घायल धन्ना गुर्जर को उपचार के लिए नारनौल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर एसपी के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम लगातार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी कि इस दौरान सूचना मिली की थाना में हुए जानलेवा हमले का आरोपी गुजरात में छुपा हुआ है। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की टीम गुजरात भेजी गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकाने पर दबिश देकर आदलपुर महेंद्रगढ़ निवासी नवेंद्र उर्फ रविन्द्र उर्फ बच्चियां पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा मामले में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने इससे पूर्व वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये रहे कार्रवाई में शामिल
इस दौरान टीमें थानाधिकारी रणजीत सिंह, एएसआई कैलाश चंद्र शर्मा, कॉन्स्टेबल कमलेश, अमित कुमार आदि शामिल थे।