झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : मेहाड़ा पुलिस ने मोडी में क्रेशर पर फिरौती की मांग को लेकर तोड़फोड़ कर फायरिंग करने के मामले में शनिवार देर शाम को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि 1 जून को बाघनकी थाना मानेसर निवासी सुनील कुमार ने रिपोर्ट दी कि वह मोड़ी के ग्लोबल क्रेशर पर पार्टनरशिप में काम करता है।
26 मई की शाम को कृष्णा उर्फ संटिया निवासी गौरीर व कुछ अन्य लोग काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर क्रेशर पर आए और कर्मचारियों को धमकाने लगे। इस दौरान मंथली रुपए नहीं देने पर क्रेशर नहीं चलाने की धमकी दी। इसके बाद एक जून की रात को सफेद कलर की बोलेरो गाड़ी में 6-7 लोग सवार होकर आए और आते ही उन्होंने कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर क्रेशर पर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान उन्होंने जान से मारने की नियत से हवाई फायर करने की वारदात को अंजाम दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्याम सिंह ने आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस द्वारा गठित टीम आरोपियों के संभावित ठिकाने गौरीर, चलाकर, शिमला, ढोसी, ठाठवाड़ी, गहली, निजामपुर, नांगल चौधरी, नारनौल में भी दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि क्रेशर पर तोड़फोड़ कर जानलेवा हमला करने के आरोपी अपने गांव आए हुए हैं। जिस पर पुलिस ने उनके गांव मुकुंदपुरा में दबिश देकर मुकुंदपुरा निवासी सुभाष उर्फ भांभू पुत्र सतनारायण गुर्जर, योगेश उर्फ खेरू पुत्र रामकुमार गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों पर दस दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। इससे पहले पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल आरोपियों व काम में लिए गए हथियारों की जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी करण सिंह यादव, एचसी अमर सिंह, रोहिताश आदि शामिल थे।