झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : मेहाड़ा पुलिस ने मोड़ी के क्रेशर पर तोड़फोड़ कर जानलेवा हमला करने के मामले में रविवार देर रात को एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी इंद्रजीत उर्फ इंद्र पुत्र प्रकाश चंद को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की ओर से दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि एक जून को सुनील कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी बाघनकी मानेसर ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह मोड़ी में बने ग्लोबल क्रेशर पर पार्टनर है। 26 मई की शाम करीब 6:30 बजे गौरीर निवासी संदीप मान व कृष्णा उर्फ संटिया एक काले रंग की स्कार्पियो में उसके क्रेशर पर आए और आते ही उन्होंने कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने मंथली नहीं देने पर क्रेशर नहीं चलाने की धमकी दी।
इसके बाद एक जून की रात को करीब दस बजे एक सफेद कलर की बोलेरो गाड़ी में छह- सात लोग सवार होकर आए जिनके हाथों में हथियार थे। उन्होंने क्रेशर पर तोड़फोड़ करते हुए कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया तथा पिस्टल दिखाकर जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी क्रेशर पर तोड़फोड़ कर अलमारी में रखे 70 हजार रुपए लूट कर ले गए। आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की ओर से एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस की टीम लगातार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान कांस्टेबल चौखाराम को मुखबिर के जरिए सूचना मिलेगी मोड़ी में क्रेशर पर जानलेवा हमला करने के मामले में शामिल आरोपी नारनौल के पास आया हुआ है, जिस पर पुलिस की टीम ने नारनौल में दबिश देकर आरोपी मुकुंदपुरा निवासी इंद्रजीत उर्फ इंद्र पुत्र प्रकाश चंद को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पूर्व पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, एएसआई पतराम, होशियार सिंह, कॉन्स्टेबल चोखाराम, मनोज, हंसराज, मुकेश, विनोद, देशराज, शीशराम आदि शामिल थे।