झुंझुनूं : एसोसियेशन ऑफ अलायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल का 195 वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 448 लाभान्वित व 90 का मोतियाबिंद आपरेशन के लिये चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : अलायन्स क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा, सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वएषन फाउण्डेशन, डा.विमलेश आईकेयर एण्ड मेडिको वेलफेयर सोसायटी, शारदा क्रोपकेम लिमिटेड बंबई व जिला अन्धता निवारण समिति झुन्झुनू के आर्थिक सौजन्य से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा 195 वां शिविर 12 जून को छावसरिया धर्मशाला में आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में 448 रोगी लाभान्वित, 90 रोगियों का आपरेशन के लिये चयन किया गया। जिनके आपरेशन जांगिड़ अस्पताल में डॉ. अविनाश व उनकी टीम द्वारा किये जायेंगे। शिविर में 71 लोगो को सफेद चश्में जांच कर दिये गये। पिछले माह हुये सभी आपरेशन सफल हुये तथा लोगो को रोशनी मिल गई।

शिविर का उद्घाटन राजस्थान 10 वीं क्लास की द्वितीय टॉपर दीक्षा चौधरी व उसकी माताजी तथा सरस्वती स्कूल के निदेशक बीरबल गोदारा व प्राचार्य हेमंत दाधीच द्वारा करवाया गया। शिविर संयोजक डॉ दयाशंकर जांगिड ने दीक्षा चौधरी व सरस्वती स्कूल के सभी पदाघिकारियों अध्यापको व उसके माता पिता को बधाई दी और अपेक्षा जताई कि 12 क्लास मे यह प्रथम स्थान प्राप्त करे। नवलगढ वासियों को दीक्षा व सरस्वती स्कूल पर गर्व है जिसने नवलगढ़ का नाम रोशन किया है। आप झुंझुनूं जिले में 99 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम हैं तथा पूरे राजस्थान जिसमे करीब 10 लाख विद्यार्थी हैं द्वितीय स्थान प्राप्त कर हम सभी का गौरव बढ़ाया है। आज दीक्षा चौधरी को माला अंतरराष्ट्रीय पिन तथा वृक्षमित्र श्रवण कुमार द्वारा पौधा भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य भाजपा व स्कूल के निदेशक व प्राचार्य हेमंत दाधीच व दीक्षा की माताजी को भी माला अंतरराष्ट्रीय पिन तथा वृक्षमित्र श्रवण कुमार द्वारा पौधा भेंट कर सम्मान किया गया। आपने बताया कि 15 जुलाई को एक भव्य समारोह में दीक्षा व अन्य विद्यार्थियों को जो नवलगढ क्षेत्र मे टॉप रहे हैं। सम्मानित किया जायेगा। आपने बताया कि क्लब द्वारा सम्मानित होने वाले 10 टॉपर्स में 5 विद्यार्थी सरस्वती स्कूल के है। यह गर्व की बात है। पिछले वर्ष भी इसी प्रकार से आपकी संस्था को सर्वश्रेष्ठ टॉपर विद्यार्थी सबसे ज्यादा थे। बीरबल गोदारा ने सम्मान के लिये आभार जताया तथा शिविर की व्यवस्था व भीड़ को देखकर सभी क्लब के सदस्यों चिकित्सकों भामाशाहों कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया कि लगातार 195 वां शिविर का हम लोगों से उद्घाटन करवाकर हमारा मान बढ़ाया है।

शिविर में बड़ी संख्या में लोग आये उनकी व्यवस्था के लिये क्लब अध्यक्ष सुहित पाड़िया के नेतृत्व में सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन के प्रोजेक्ट चेयरमेन संदीप जग्गुका, पूर्व अंतरराष्ट्रीय सचिव डॉ अनिल कुमार शर्मा पूर्व मल्टीपल चेयरमैन मोहनलाल सैनी, प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड पूर्व प्रांतपाल संजय बासोतिया, योगेश सोनी, जनार्दन घोडेला, डॉ मनीष व डॉ मीनाक्षी जांगिड, डॉ शिखिर चंद्र जैन, के.के डीडवानिया, दिनेश कुमावत, पंकज शाह, सरोज जांगिड, वृक्षमित्र श्रवण कुमार, छगनलाल सैन, ओमप्रकाष सोनी, शोयब लंगा, सीताराम गुरूजी, फूलचंद सैनी, रमाकांत सोनी, रावण दरबार, गंगाधर मील सहित जांगिड अस्पताल के स्टाफ ने सहयोग दिया। शिविर में अतिथियों को वृक्षमित्र श्रवण कुमार ने पौधे भेंट किये तथा बीरबल गोदारा द्वारा माला पहनाकर वृक्षमित्र सम्मान प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में रोगियों को खाना, चश्में व दवाइयां निःशुल्क दिये गये। शिविर में चूरू सीकर झुंझुनू अलवर नागौर, अजमेर हरियाणा तक के मरीज आंखों के आपरेशन के लिये आये।

अलायंस क्लब द्वारा 195 षिविर लगाकर 28000 लोगों को निःशुल्क रोशनी प्रदान की है जो राजस्थान में लगातार हर माह शिविर लगाने का एक कीर्तिमान है। डॉ जांगिड साहब के नेतृत्व मे क्लब द्वारा हर माह की 12 तारीख को शिविर लगाये जा रहे हैं व लगाये जायेंगे। सभी दानदाता क्लब के सदस्यों चिकित्सक व राज्य सरकार पत्रकार साधुवाद के पात्र है जो वृद्ध लोगो को आंखों की रोशनी देकर उनके जीवन मे उजियारा प्रदान कर रहे है। भयंकर गर्मी के दिन इतने लोगो का शिविर मे भाग लेना एक अतुलनीय प्रशंसनीय कार्य है। ईश्वर की कृपा से सभी रोगी लाभ पाकर अपने जीवन को सुखमय बनाते है। शिविर में सभी रोगी नेत्र ज्योति पाने मे सफल होते है। शिविर में कुछ रोगियों को मधुमेह व ब्लड प्रेशर होने की वजह से दवाइयां बताई व अगले माह शिविर में भाग लेने का आह्वान किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget