झुंझुनूं : ट्रैफिक कार्यालय में लायंस क्लब झुंझुनू द्वारा जीर्णोद्धार, संचालित शीतल जल मंदिर में जांगिड़ परिवार द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर का लोकार्पण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : ट्रैफिक कार्यालय पुराना बस स्टैंड पर निर्मित शीतल जल मंदिर का लायन्स क्लब झुंझुनूं द्वारा जीर्णोद्धार करवाया गया एवं इस शीतल जल मंदिर में नए वाटर कूलर की स्थापना स्वर्गीय शांति देवी जांगिड धर्मपत्नी गंगाधर जांगिड़ भूतपूर्व सरपंच ग्राम पंचायत गोङिया बङा फतेहपुर की पुण्यस्मृति में उनके सुपुत्र लायन शिव कुमार जांगिड द्वारा की गई जिसका लोकार्पण गंगाधर जांगिड़, ट्रैफिक इंचार्ज धर्मेंद्र मीणा एवं प्रेरक समाजसेवी संपत चुडैलावाला झुंझुनूं द्वारा फीता काटकर किया गया।

इससे पूर्व गंगाधर जांगिड़, प्रेरक समाजसेवी संपत चुडैलावाला एवं ट्रैफिक इंचार्ज धर्मेंद्र मीणा का माल्यार्पण कर दुपट्टा औढाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन क्लब पीआरओ एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. डी.एन.तुलस्यान द्वारा किया गया। सभी आगंतुकों का धन्यवाद सचिव एवं दान दाता शिव कुमार जांगिड़ द्वारा प्रकट किया गया। ट्रैफिक इंचार्ज धर्मेंद्र मीणा ने लायंस क्लब झुंझुनूं का आभार प्रकट करते हुए कहा जल ही जीवन है, आपने बहुत पुण्य का कार्य किया है।

इस अवसर पर दानदाता परिवार से अनुराग जांगिड़, संध्या जांगिड़, कुमारी नवीशा जांगिड़, लायंस क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़, सचिव शिव कुमार जांगिड़, कोषाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़, रीजन चेयरपर्सन नरेन्द्र व्यास, डॉक्टर देवेंद्र सिंह शेखावत, डॉक्टर एन एस नरूका, क्लब पीआरओ एवं कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लॉयन डॉ डीएन तुलस्यान, रघुनाथ पोद्दार, कैलाश चंद्र टेलर, ओमप्रकाश जांगिड़, सावित्री सैनी, शकुंतला पुरोहित, रिंकेश लाठ, सुरेंद्र केडिया, महिपाल सिंह, मूलचंद सैनी, राम प्रसाद कुमावत, राजेंद्र कुमावत, बलवीर सिंह कस्वां, सिद्धान्त शर्मा एवं सांवरमल जांगिड़ सहित ट्रैफिक थाना झुंझुनूं का स्टाफ एवं अन्य गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget