झुंझुनूं : हिरासत में लिया:गुरुग्राम में लॉरेंस के गुर्गाें के साथ गिरफ्तार HS हनी, इस गैंग से जयवीर से बदले के लिए जुड़ा था

झुंझुनूं : जिले में एक बार फिर जेएम और आरबीएम गैंग के बीच गैंगवार की आशंका बढ़ गई है। जेएम गैंग के सरगना जयवीर से बदला लेने के लिए आरबीएम गैंग सरगना व सिंघाना थाने के हिस्ट्रीशीटर हनी के गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई-गोल्डी बराड़ से जुड़ने की जानकारी सामने आई है। गुरुग्राम में हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनाें नाै बदमाशों के साथ हनी काे भी गिरफ्तार किया है। इनसे टर्की निर्मित जिग्ना पिस्टल सहित चार हथियार और 29 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस वर्दी पहने ये बदमाश किसी बड़े व्यापारी को किडनैप कर फिरौती वसूलने की फिराक में थे।

गिरफ्तार आरोपियों में गुढ़ागौड़जी का धर्मेंद्र उर्फ धर्मा भी शामिल है। हरियाणा क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम में सिंघाना थाने के हिस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ अनिल उर्फ हनी पुत्र राजपालसिंह व नीम की ढाणी बामलास तन गुढ़ागौड़जी निवासी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पुत्र रामचंद्र सहित दस बदमाशाें काे गिरफ्तार किया था। सिंघाना में रंगदारी वसूली के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी पर हुई फायरिंग मामले में धर्मा जेल भी जा चुका है। इनकाे हरियाणा क्राइम ब्रांच ने भोंडसी थाना क्षेत्र के महेंद्रवाड़ा इलाके में घेराबंदी कर दबोचा था। अभी ये भोंडसी जेल में हैं।

गैंगवार की आशंका इसलिए- दाे साल में हनी व जयवीर गैंग कई बार हो चुकी हैं आमने-सामने

हिस्ट्रीशीटर हनी के गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई से संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। हरियाणा पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के इशारे पर किसी व्यापारी काे किडनैप कर फिरौती वसूलने वाले थे। पूछताछ में हनी ने अपने विरोधी जयवीर को ठिकाने लगाने के लिए लाॅरेंस विश्नोई गैंग से हाथ मिलाने की बात कही है। हनी कुछ समय से दिल्ली एनसीआर, गुरुग्राम व हरियाणा में ही था। हनी के लाॅरेंस गैंग से जुड़ने से एक बार फिर गैंगवार की आशंका बढ़ गई है।

इधर, इनपुट के बाद से सतर्क झुंझुनूं पुलिस और डीएसटी टीम ने दाेनाें गैंग के बदमाशों को दबोचने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पिछले साल दोनों गैंग के 26 बदमाशों को पकड़ा था झुंझुनूं जिला पुलिस ने दाेनाें गैंग के बीच सिंघाना, चिड़ावा एवं अन्य थाना इलाकों में कई बार गैंगवार हो चुकी है। दोनों गैंग खत्म करने के लिए डीएसटी ने पिछले वर्ष अभियान चलाकर 26 बदमाशों को पकड़कर 35 अवैध हथियार और 57 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। हनी पर जानलेवा हमले के मामले में जयवीर अभी झुंझुनूं जेल में है। दाे साल से ताे दाेनाें गैंग ने कई बार एक-दूसरे पर हमले किए हैं। झुंझुनूं पुलिस इन दाे साल में दाेनाें गैंग के कुछ बदमाशाें काे पकड़ भी चुकी है, जिनमें से कई अभी जेल में हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget