जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : जनहित एकता समिति के अध्यक्ष जाकिर झुंझुनुवाला के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीश खान को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला एवं ज़नाब साले मोहम्मद अल्पसंख्यक मामलात मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया,आक्रोश के साथ ज्ञापन सौपते हुवे जाकिर झुंझुनुवाला ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जिले के सबसे बड़े राजकीय आर आर मोरारका महाविद्यालय जब से खुला तब से लगातार उर्दू विषय खोलने की मांग की जा रही हैं। लेकिन कभी किसी सरकार व जनप्रतिनिधि ने गौर नही किया जबकि राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में झुंझुनूं जिला अग्रणी हैं और यहाँ का अल्पसंख्यक वर्ग भी शिक्षा में बहुत आगे हैं। जबकि ऊर्दू विषय की पढ़ाई हर समाज का छात्र करता हैं झुंझुनुवाला ने बताया कि राजकीय आर आर मोरारका में उर्दू विषय नही होने से युवाओं को निजी महाविद्यालयो में मोटी राशि खर्च कर प्रवेश लेना पड़ता हैं। जो कि उनके साथ नाइंसाफी हैं,अगर हमारी इस छोटी वाज़िब मांग को इसी बजट सत्र में नही माना गया तो लड़ाई हमे बड़ी लड़नी पड़ेगी। जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी जबकि आर आर मोरारका महाविद्यालय जिला मुख्यालय पर स्थित हैं।
मास्टर यूनुस भाटी ने बताया कि सभी सामाजिक संगठनो एवं छात्रों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया हैं लेकिन शिक्षा की अलख जगाने वाली सरकारे ध्यान ही नही दे रही हैं जबकि इस सत्र में भी मोरारका कॉलेज में 300 के लगभग उर्दू विषय लेने वाले छात्रों ने प्रवेश लिया हैं।
इस मौके पर ज्ञापन देने वालो में समाजसेवी सजाद मलवाण, ईदगाह सदर खादिम खोखर, हाजी मो. अली खोखर, हाकम अली पहाड़ियांन, फूल मो काजी, आरिफ फौजी,जावेद अली लोहार, मो इस्माईल लोहार, अमीन सबाब, युवानेता समीर धोबी,ऐड. अनीश फारूकी, वसीम फारूकी, काशीराम जीनगर, मुकेश सिहाग, सरवर अली आदि मौजूद रहे।