जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेष चंद्र दता पुलिस अधीक्षक जिला झुझुनूं श्री मृदुल कच्छावा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुझुनूं डॉ तेजपालसिह एवं रोहिताषलाल देवेन्दा वृताधिकारी वृत झुन्झुनू ग्रामीण के निकट सुपरवीजन में मन थानाधिकारी श्रवण कुमार उपनिरीक्षक पुलिस थाना बगड़ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध हथियार सहित विरेन्द्रसिह उर्फ लालजी को किया गिरफतार।
घटना विवरण नम्बर
दिनाक 14.01.2023 को मन थानाधिकारी श्रवण कुमार मय जाप्ता के प्राईवेट वाहन के मुकदमा नम्बर 226/2022 थाना
मुकुन्दगढ में मुल्जिम विरेन्द्रसिह उर्फ लालजी की तलाश जयपहाडी, भडौन्दा कला, हासलसर, गुढागौडजी में की गई दौराने तलाश मुखबीर खास ने ईतला दी कि विरेन्द्रसिह उर्फ लालजी एक बौलेरो कैम्पर लेकर हासलसर से भडौन्दा कला की तरफ आ रहा है जिसके पास बिना लाईसैन्स का पिस्टल है की ईतला पर एक बोलेरो नम्बर आरजे 18 जीबी 9113 व उसमे बैठे व्यक्ति विरेन्द्रसिह उर्फ लालजी के कब्जे से एक देषी पिस्टल जप्त किया जाकर अभियोग दर्ज कर अनुसधान किया जा रहा है ।
घटना विवरण नम्बर
दिनाक 01.12.2022 को मुकुन्दगढ थानाधिकारी मय जाप्ता के द्वारा मुकुन्दगढ में रेलवे पटरियो के पास डकैती की योजना
बनाते हुये आरोपी महिपाल मेघवाल, जयन्त उर्फ देवा व सुनिल कुमार गुर्जर को मौके से गिरफतार किया गया था तथा उनके कब्जे से 06 पिस्टल व जिन्दा कारतूस बरामद किये गये थे तथा मौके से विरेन्द्रसिह उर्फ लालजी निवासी गुढागोडजी व अंकित कुमार निवासी देलसर कला मोटरसाईकिल लेकर फरार हो गये थे जिनके विरूद्ध मुकदमा नम्बर 226/2022 दर्ज कर अनुसधान मन थानधिकारी बगड द्वारा किया जा रहा है।
उक्त प्रकरण में आरोपी विरेन्द्रसिह उर्फ लालजी व अंकित कुमार फरार थे।
गिरफतार आरोपी
विरेन्द्रसिह उर्फ लालजी पुत्र श्री गिरवरसिह जाति राजपूत उम्र 26 साल निवासी रामसिह की कोठरी वार्ड नम्बर 20 गुढागोडजी थाना गुढा जिल