खेतड़ी : खेतड़ीनगर की केंद्रीय विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू:SDM बोले- खेलों के जरिए युवा अपना करियर भी संवार सकते हैं

खेतड़ी : खेतड़ीनगर की केंद्रीय विद्यालय में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम जय सिंह चौधरी, विशिष्ट अतिथि ब्रह्मानंद दोचानिया, प्रिंसिपल अमिता वत्स थे। जबकि अध्यक्षता समाजसेवी हरिराम गुर्जर ने की। कार्यक्रम के सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों ने ध्वजारोहण कर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस दौरान एसडीएम जयसिंह चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल के प्रति रुचि रखने की सलाह दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम जयसिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होने से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है तथा खिलाड़ियों को भी खेलों के प्रति रुचि लेकर उन में भाग लेना चाहिए। खेलों के जरिए युवा अपना करियर भी संवार सकते हैं। खेलों में भाग लेने से मनुष्य का शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है तथा एक अच्छे खिलाड़ी का निर्माण भी होता है। खेलों में भाग लेने से अच्छे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

ये गेम्स होंगे

केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल पहलाद सिंह ने कार्यक्रम के दौरान संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय की ओर से करवाई जा रही खेलकूद प्रतियोगिताओं में सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर दौड़, रिले दौड़, साईकिल, जलेबी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।

ये लोग मौजूद थे

इस मौके पर टीके घोष, रीना शर्मा, नरेश कुमार, शिव कुमार, ओमप्रकाश बलवद्दा, नेहा मान, राकेश कुमार, अमित कुमार, योगेश, घनश्याम, सुरेंद्र मेहरा, राजपाल, जितेंद्र भारद्वाज, आरती, डोली, रेखा, आशिष मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget