सीकर : चोरों के लिए शराब पीना पड़ा महंगा, बोतल की लेबल से गिरेबान तक पहुंची पुलिस

सीकर :  राजस्थान के सीकर जिले के जीणमाता थाना इलाके में चोरों के लिए शराब पीना महंगा पड़ गया। एक सूने मकान में चोरी के दौरान उन्होंने शराब की बोतल मौके पर ही छोड़ दी। जिसके लेबल के आधार पर पुलिस उसके विक्रेता और फिर उसे खरीदने वाले चोर तक पहुंच गई। पुलिस ने पहले कोछोर निवासी चोर गणेश भार्गव को गिरफ्तार कर लिया। फिर कड़ाई से पूछताछ कर उसके साथी नयाबास निवासी मंगलचंद व गोकुलपुरा निवासी विनोद कुमार को भी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस आरोपियों से अब भी पूछताछ में जुटी है।

ये है मामला
जीणमाता थाना इलाके के कोछोर गांव में आरोपी गणेश, मंगलचंद व विनोद ने एक सूने मकान में चोरी की थी। इस संबंध में मकान मालकिन छोटी देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया कि मकान बंद कर वह अपने रिश्तेदार के घर नेछवा गांव गई थी। तभी पीछे से मकान के ताले तोड़कर चोर उसके घर से 16 लाख रुपए के गहने व समान चुरा ले गए। इस पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की। घटनास्थल पर पुलिस को एक पान मसाला का पाउच व शराब की बोतल मिली। जिस पर लगे लेबल के आधार पर पुलिस उसे बेचने वाली दुकान तक पहुंच गई। जहांं पुलिस ने उसे खरीदने वाले के बारे में पूछताछ की। वहां से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कोछोर निवासी गणेश को पकड़ लिया। जिसने पूछताछ में चोरी की वारदात कबूल कर अपने दोनों साथियों का नाम भी उगल दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को नागौर के कुचामन और खुनखुना से गिरफ्तार कर लिया।

तीन मामले दर्ज, दो कांस्टेबल की भूमिका
पुलिस के अनुसार घटना में शामिल विनोद आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ अलग- अलग धाराओं में पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं। तीनों आरोपियों को पकडऩे में जीणमाता पुलिस थाने के कांस्टेबल रमेश कुमार व उद्योग नगर थाने के कांस्टेबल मनोज कुमार की अहम भूमिका रही।

Web sitesi için Hava Tahmini widget