जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : आज विप्र फाउंडेशन झुंझुनूं ने ब्राह्मण छात्रावास व शिक्षण संस्थान हेतु जिला कलक्टर व नगर परिषद आयुक्त को जिलाध्यक्ष गोविन्द शरण पारीक के नेतृत्व मे ज्ञापन दिया। विप्र फाउंडेशन प्रदेश संरक्षक शिव चरण पुरोहित ने बताया कि विप्र फाउंडेशन वर्ष 2010 से सोसाइटीज एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत सामाजिक सेवा संस्था है। शिक्षा के क्षेत्र मे काम करना हमारी प्राथमिकता है वर्तमान मे उदयपुर मे संस्था की एक कालेज चल रही है तथा जयपुर मे 5000 स्क्वायर फिट के सेन्टर फारॅ एक्सीलेंस एड रिसर्च का निर्माण लगभग पूर्णतः हो चुका है संस्था ने राजस्थान के हर जिला मुख्यालय पर छात्रावास व शिक्षण संस्थान का निर्माण करने का निर्णय किया है।
ज्ञापन मे अनुरोध किया गया है कि विप्र फाउंडेशन झुझॅनू को छात्रावास एवं शिक्षण संस्थान गतिविधियो के संचालन हेतु 2000वर्ग मीटर भूमि टोकन शुल्क पर उपलब्ध करवाई जाए ताकि फाऊंडेशन द्वारा यथाशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके।
इस अवसर पर गौड ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष सीताराम शर्मा भूदा का बास, विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री योगेश चौमाल, एडवोकेट सुशील कुमार जोशी, एडवोकेट कमल कुमार शर्मा, भरत शर्मा,रामचंद्र पाटोदा, एडवोकेट सुरेश पुरोहित आदि विप्र बन्धु उपस्थित थे।